www.hamarivani.com

Tuesday, October 20, 2009

नगरपालिका

सिवनी। नगरपालिका की तीनों सड़कों की गुणवत्ता की जांच के लिये किसी शासकीय ऐजेन्सी से क्यूब टेस्ट कराया जाये ।नपा ने सेम्पल की जांच एक स्थानीय निजी ऐजेन्सी से करायी हैं जो कि उचित नहीं कही जा सकती हैं।इस जांच में इन सड़कों के मूल्यांकन और ठेकेदार द्वारा क्लेम की गयी राशि के अंतर की वसूली भी की जाये।जिला कलेक्टर को लिखे एक पत्र में इंका नेता आशुतोष वर्मा ने यह आग्रह किया हैं प्रेस को जारी विज्ञप्ति में इंका नेता ने बताया हैं कि उन्होंने पूर्व प्रषित पत्र क्रमांक 104/07 दिनांक 7 दिसम्बर 2007 एवं क्र. 49/08 दि. 8 मई 2008 के माध्यम से सरकार को इस बाबद शिकायत की थी।इस संबंध में लगभग दो साल बाद राज्य सरकार के निर्देश पर कार्यवाही की जा रही हैं तथा पालिका के जन प्रतिनिधियों सहित मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नोटिस जारी किये गये हैं।इंका नेता आशुतोष वर्मा ने जिला कलेक्टर का ध्यानाकषिZत कराते हुये लिखा है कि जांच की प्रक्रिया में कुछ ऐसी भी बातें हैं जो कि जांच की निष्पक्षता पर भी सवालिया निशान लगा रहीं हैं। निविदा जारी करने की दोषपूर्ण प्रक्रिया के कारण टेंडर के रेट और उस समय के रेट में अंतर की राशि को परिषद की हानि मानकर लगभग 9 लाख रूपये की रिकवरी भी निकाली गयी हैं। लेकिन इस जांच में ठेकेदार द्वारा बनायी गयी सड़कों की गुणवत्ता की जांच ही नहीं की गयी हैं। ये सड़के कितनी घटिया बनी हैं यह तो आप स्वयं ही रोज देख रहें हैं। पत्र में कलेक्टर से अनुरोध किया गया है कि वे किसी अन्य विभाग के तकनीकी अधिकारियों से इन घटिया सड़कों की गुणवत्ता की जांच करवाकर इनका मूल्यांकन करायें तथा घटिया सड़के बना कर जो अतिरिक्त कमायी की गयी हैं उसकी वसूली भी ठेकेदार और छूट देने वाले तकनीकी अमले तथा अन्य जिम्मेदार लोगों से की जाये।इंका नेता वर्मा ने जिला कलेक्टर से अनुरोध किया हैं कि 89.98 प्रतिशत अधिक दर पर तीन सड़के,राकेशपाल पंप से एस.पी.बंगले, सिंघानिया के घर से मठ मंदिर और बुधवारी तालाब से अम्बेडकर वार्ड जटाशंकर मंदिर पुलिया तक, बनायी गयीं हैं उनका क्यूब टेस्ट किसी शासकीय ऐजेन्सी से कराया जाये ताकि गुणवत्ता की सही जांच हो सके। इन सड़को के सेम्पल की जांच नगरपालिका ने एक स्थानीय प्रायवेट ऐजेन्सी शार्प इंजीनियर्स एन्ड कंसलटेन्ट से करायी हैं।पत्र के अंत में इंका नेता ने विश्वास व्यक्त किया हैं कि वे शीघ्र ही इस मामले की जांच करवा कर दोषियों को दंड़ित करने का कष्ट करेंगें ताकि जिले में भ्रष्टाचार पर रोक लगायी जा सके।

No comments:

Post a Comment