भाजपा के आंतरिक लोकतंत्र का आवरण जनता के सामने आखिर तार तार हो गया जिला भाजपा अध्यक्ष के चुनाव में
इस बार कुछ ऐसा माहौल बनाया गया था कि भाजपा पूरी तरह से आंतरिक लोकतंत्र को मानती है और इसका खुलासा उसके संगठन के चुनाव में सभी के सामने हो जायेगा। रायशुमारी की प्रक्रिया की जिसमें जिले भर के लगभग एक हजार कार्यकर्त्ताओं और नेताओं ने अपनी राय बतायी। लेकिन प्रदेश भाजपा से 41 अध्यक्षों के नामो की सूची ऐसे जारी हो गयी मानो वो तो पहले ही बनी बनायी रखी थी। इस सूची में सिवनी जिले से नीता पटेरिया को अध्यक्ष को घोषित किया गया। प्रदेश नेतृत्व ने जिस तरीके से नीता पटेरिया का ताजपोशी की है उसके चलते यह कहना सही नहीं होगा कि नीता जी की राह आसान होगी। भगत द्वारा छिंदवाड़ा में प्रेस कांफ्रेंस में संभाग के मामले में अपने नैतिक ामर्थन देे ने संबंधी बयान से जिले की राजनीति में भूचाल आ गया था। आननफानन में उन्होंने पत्रकारवार्ता आयोजित कर अपने उस बयान का खंड़न किया और सिवनी को ही संभाग बनाने के लिये प्रयत्न करने की बात कही और यह भी कहा कि वे इसके एक प्रतिनिधि मंड़ल के साथ शिवराज सिंह से भेंट करेगें। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नेताओं को लाल बत्ती बांटने का काम चालू कर सकते हैं। अभी तक मंत्रीमंड़ल का विस्तार एवं निगम और मंड़लों में अध्यक्षों की नियुक्ति का मामला अटका पड़ा है।
भाजपा के चुनाव में रायशुमारी की पिटी भद्दः-बीते दिनों जिला भाजपा के हुये संगठनात्मक चुनावों को लेकर राजनैतिक क्षेत्रों में चटखारे लेकर बहुत सारी चर्चायें होती रहीं। भाजपा अभी तक सबसे अलग होने का दावा करती रही है। इस बार कुछ ऐसा माहौल बनाया गया था कि भाजपा पूरी तरह से आंतरिक लोकतंत्र को मानती है और इसका खुलासा उसके संगठन के चुनाव में सभी के सामने हो जायेगा। इसके लिये जिले के अध्यक्ष के चुनाव के पहले प्रदेश भाजपा द्वारा नियुक्त किये गये निर्वाचन अधिकारियों ने दो दिनों बैठकें और रायशुमारी की प्रक्रिया की जिसमें जिले भर के लगभग एक हजार कार्यकर्त्ताओं और नेताओं ने अपनी राय बतायी। इस दौरान भाजपा कार्यकर्त्ताओं और मीडिया में यह सामने आता रहा कि इस बार किसी नये नेता को अध्यक्ष बनाना चाहिये जो अब तक अध्यक्ष ना बना हो। ऐसे नेताओं में संतोष अग्रवाल,राकेशपाल सिंह,ज्ञानचंद सनोड़िया और प्रेम तिवारी आदि के नाम चर्चाओं में थे। जिन बड़े नेताओं से सलाह लेकर पैनल बनाना था उनमें डॉ ढ़ालसिंह बिसेन, नरेश दिवकार और नीता पटेरियो के अलावा दोनों सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते,बोध सिंह भगत और विधायक कमल मर्सकोले शामिल किये गये थे। लिा भाजपा अध्यक्ष के लिये यह भी चर्चा में था कि एक बार अध्यक्ष रह चुके सुजीत जैन को कमान सौंप दी जाये। यह भी चर्चा थी कि यदि ज्यादा घमासान मची तो वर्तमान अध्यक्ष वेदसिंह ठाकुर की भी एक बार फिर से ताजपोशी की जा सकती है। इन्हीं तमामा अटकलों के बीच 28 दिसम्बर को रात 7 8 बजे तक रायशुमारी की धमाचौकड़ी मची रही और इसके कुछ घंटों बाद ही प्रदेश भाजपा से 41 अध्यक्षों के नामो की सूची ऐसे जारी हो गयी मानो वो तो पहले ही बनी बनायी रखी थी। इस सूची में सिवनी जिले से नीता पटेरिया को अध्यक्ष को घोषित किया गया। इससे पूरी भाजपा में हैरानी इस बात को लेकर हुयी कि जिसका नाम तक रायशुमारी में शामिल नहीं था उसे कैसे अध्यक्ष बना दिया गया? प्रदेश नेतृत्व ने जिस तरीके से नीता पटेरिया का ताजपोशी की है उसके चलते यह कहना सही नहीं होगा कि नीता जी की राह आसान होगी। यदि यही करना था तो प्रदेश नेतृत्व रायशुतारी के पहले ही अपनी राय उजागर कर देना था ताकि कार्यकर्त्ता मांसिक रूप से इस बात के लिये तैयार हो जाते।राजनैतिक क्षेत्रों में यह भी चर्चा है कि इस संगठन चुनाव ने भाजपा के कथित आंतरिक लोकतंत्र के दावे को जनता के बीच तार तार कर दिया है।
संभाग मामले में फंसे भगत,तत्काल किया खंड़न:-सांसद बोधसिंह भगत द्वारा छिंदवाड़ा में प्रेस कांफ्रेंस में संभाग के मामले में अपने नैतिक ामर्थन देे ने संबंधी बयान से जिले की राजनीति में भूचाल आ गया था। जिले के भाजपा के तमाम नेता भी सांसद के इस बयान से आश्चर्यचकित थे।आननफानन में उसी दिन सांसद सिवनी आये और उन्होंने पत्रकारवार्ता आयोजित कर अपने उस बयान का खंड़न किया और सिवनी को ही संभाग बनाने के लिये प्रयत्न करने की बात कही और यह भी कहा कि वे इसके एक प्रतिनिधि मंड़ल के साथ शिवराज सिंह से भेंट करेगें और सिवनी को संभाग बनाने की बात करेंगें। उन्होंने इसी दौरान यह भी खुलासा किया कि वे शासकीय मेडिकल कालेज के लिये भी प्रयास कर रहें है और इस संबंध उनकी केन्द्र के स्वास्थ्य मंत्री से बात भी हो चुकी है। अब राज्य सरकार की सहमति के लिये वे मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगें। इसी दौरान जिला कांग्रेस ने अध्यक्ष हीरा आसवानी सहित लगभग एक दर्जन नेताओं के नाम से एक विज्ञप्ति जारी हुयी जिसमें सांसद के बयान को सिवनी के मतदाताओं के साथ विश्वासघात बताया गया और विरोध करने की बात भी कही गयी। इसी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आशुतोष वर्मा ने एक विज्ञप्ति जारी कर सांसद के छिंदवाड़ा के बयान की तांे निंदा की लेकिन सिवनी को संभाग बनवाने के लिये प्रयास करने और प्रतिनिधि मंड़ल ले जाकर मुख्यमंत्री से मिलने की बात को देर आये दुरुस्त आये की तर्ज पर स्वीकार करने योग्य भी बताया। इंका नेता वर्मा ने विज्ञप्ति में यह भी उल्लेख किया है कि मुख्यमंत्री ने सदन में छिंदवाड़ा को संभाग मुख्यालय बनाने में भले ही असमर्थता व्यक्त कर दी हो लेकिन इसका आशय यह नहीं होता कि प्रस्तावित सतपुड़ा संभाग बने ही नहीं। उन्होंने यह मांग भी की है कि प्रदेश सरकार इस संबंध में अगस्त 2008 में आमंत्रित आपत्तियों का निराकरण करें एवं उसमें दिये गये तथ्यों को स्वीकार करते हुये इस संभाग का मुख्यालय सिवनी में बनाने की घोषणा करें ताकि जन भावनाओं के अनुरूप शीघ्र ही सतपुड़ा संभाग बन सके और लोगों को सुविधायें मिलना प्रारंभ हो जायें। अब देखना यह है कि कब सांसद जी प्रतिनिधिमंड़ल को मुख्यमंत्री जी से मिलवाते है? और कब सिवनी को संभाग की सौगात दिलवाते है? इतना तो तय है कि बिना राजनैतिक दवाब बनाये संभाग बनना संभव नहीं है।
क्या लाल बत्ती सिवनी में देंगें शिवराज?:-भाजपा के संगठनात्मक चुनावों के बाद अब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नेताओं को लाल बत्ती बांटने का काम चालू कर सकते हैं। अभी तक मंत्रीमंड़ल का विस्तार एवं निगम और मंड़लों में अध्यक्षों की नियुक्ति का मामला अटका पड़ा है। जिले के इकलौते भाजपा विधायक कमल मर्सकोले भी मंत्री बन कर लाल बत्ती पर सवार होने का सपना देख रहें हैं। दो पूर्व लाल बत्तीधारी डॉ. ढ़ालसिंह बिसेन और नरेश दिवाकर भी इस लाइन में शामिल माने जा रहे हैं। पूर्व विधायक शशि ठाकुर भी प्रयास में लगी हुयी है। कुछ नये नेता भी इसी की जुगाड़ लगाने में लगे है। लेकिन सवाल यह है कि शिव की नगरी सिवनी को शिवराज लाल बत्ती देंगें भी या नहीं ? वैसे तो ना जाने क्यों शिवराज सिवनी के साथ इस मामले में न्याय ना जाने क्यों नहीं कर ना रहें हैं ? शिवराज के मुख्यमंत्री रहते सिवनी में पार्टी के तीन तीन विधायक होने के बाद भी उन्होंने अपने मंत्री मंड़ल में अब तक किसी को शामिल नहीं किया है। अब जब जिले में भाजपा का सिर्फ एक ही विधायक है तब भी क्या वे सिवनी की उपेक्षा ही करेंगें या इस बार मंत्री बनायेंगें ? यह तो वक्त ही बतायेगा। “मुसाफिर”
साभार
दर्पण झूठ ना बोले सिवनी
05 जनवरी 2015
No comments:
Post a Comment