www.hamarivani.com

Monday, January 11, 2010

news

हरवंश सिंह का कहना,जो जीता वो अपनासिवनी। जिले में पंचायत चुनावों की गहमा गहमी अपने चरम पर हैं। जिले मे तीन चरणों में होने वाले इस चुनाव में इंका ने अपने समर्थित उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की हैं। इस संबंध में इंकाइयों के बीच यह जुमला बहुत चर्चित है कि हरवंश सिंह का कहना जो जीता वो अपना। पिछले तीन चुनावों का हवाला देते हुये कांग्रेसियों का यह मानना है कि चुनाव जीतने के लिये यही रणनीति ठीक है जिस पर चलकर कांग्रेस ने तीनों ही बार जिला पंचायत में अपना अध्यक्ष बना लिया था। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत की पहली अध्यक्ष गीता उइके,दूसरी अध्यक्ष रैनवती मानेश्वर और तीसरी अध्यक्ष के रूप में प्रीता ठाकुर कांग्रेस उममीदवार के रूप में चुनाव जीतीं थीं। इनमें गीता उइके अनुसूचित जनजाति,रैनवती मानेश्वर अनुसूचित जाति और प्रीता ठाकुर अन्य पिछड़ा वर्ग की थीं। तीनों ही कैसे अध्यक्ष बनीं और कैसी इनकी गति रहीर्षोर्षो इससे सब भली भांति परिचित ही हैं। इस बार अनारक्षित वर्ग के लिये आरक्षित अध्यक्ष पद जिला पंचायत की कुर्सी पर कौन बैठेगार्षोर्षो इस पर कुछ भी कहना फिलहाल संभव नहीं हैं।आशुतोष वर्मा,सिवनीइंका में भाग्यशाली हैं सुधीर जैनसिवनी। वैसे तो जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला पंचायत में अपने समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की हैंलेकिन वार्ड नंबंर 4 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिवनी ग्रामीण के कोषाध्यक्ष सुधीर जैन एक मात्र भाग्यशाली उम्मीदवार हैं जिनके बारे में जिला इंका के समर्थित प्रत्याशी का उल्लेख किया जा रहा हैं। इतना ही नहीं वरन जब सुधीर ने पूरे ताम झाम के साथ के साथ अपना फार्म भरा था तब जिला इंकाध्यक्ष महेश मालू भी उनके साथ फार्म भराने गये थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उस वक्त जिले के अन्य क्षेत्रों से अपना फार्म भर रहे कई इंका नेता जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित थे लेकिन जैसे ही सुधीर जैन का फार्म भरा गया वैसे ही इंकाध्यक्ष वहां से चले गये जिसे लेकर इंकाइयों में तरह तरह की चर्चायें होने लगी हैं। पंचायत चुनाव लड़ रहें तमाम इंका नेता सुधीर जैन को बहुत भाग्यशाली मान रहें हैं जिन्हें ऐसा सहयोग मिल रहा हैे। उललेखनीय हैं कि केवलारी विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले वार्ड नंबंर चार से चुनाव लड़ने वाले सुधीर जैन ने क्षेत्रीय विधायक हरवंश सिंह के जन्म दिन पर 60 किलो का केवलाारी विस क्षेत्र के आकार का केक सिवनी स्थित अपनी दुकान पर हरवंश सिंह से ही कटवाया था।आशुतोष वर्मा,सिवनीभाजपा में समर्थित और समर्पित प्रत्याशियों में मचा है घमासानसिवनी। जिला भाजपा ने जिला पंचायत के 19 सदस्यों के साथ ही जिले के आठों जनपद पंचायत पंचायत क्षेत्रों के जनपद सदस्यों के चुनाव के लिये अपने समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी की हैं। लेकिन भाजपा में समर्थित और समर्पित प्रत्याशियों में घमासान मची हुई हैं। भाजपाइयों में चर्चा हैं कि जिले के भाजपा नेताओं ने अपने समर्थकों को भाजपा समर्थित उम्मीदवार बनवाने की होड़ में भाजपा के प्रति समर्पित नेताओं की उपेक्षा की हैं। इसी कारण मुख्यमंत्री सहित अन्य प्रमुख नेताओं की फोटों के साथ अपनी प्रचार प्रसार सामग्री छपवाकर भाजपा के समर्पित उम्मीदवार भाजपा के समर्थित उम्मीदवारों के सामने चुनाव मैदान में डटे हैं। अपने समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में अपने ही पार्टी के समर्पित नेताओं के फार्म ना उठवा पाने वाली जिला भाजपा ने अब ऐसे नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर अनुशासन का डंड़ा चलाने की योजना बनायी हैं। अखबारों को जारी भाजपा की अधिकृत विज्ञप्ति में यह बताया गया हें कि जिपं के 19 वाडोZं में से दस वाडोZं में चुनाव मैदान में डटे भाजपा के समर्पित नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं। समझा जात है कि भारी संख्या में जनपद पंचायतों में भी समर्पित भाजपा नेता चुनाव मैदान में डटे हैं। जिनमें से कुछ को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिये गये हें तो तो बाकी को भी ऐसे नोटिस जारी करने की तैयारी प्रारंभ हो गयी हैे। यहां यह उल्लेखनीय हैं कि पिछले कई चुनावों से भाजपा के विरुद्ध काम करने वाले नेताओं को पुरसकृत करने का जो सिलसिला चला हैं उससे अनुशासित पार्टी कही जाने वाली भाजपा की छवि पर काफी विपरीत असर पड़ा हैं।आशुतोष वर्मा,सिवनी

No comments:

Post a Comment