www.hamarivani.com

Thursday, February 4, 2010

गोमती और अनिल के भी बनाया जीत का रिकार्ड-
जिला पंचायत के चुनावों में कुछ नतीजे और गौर करने लायक हैं। भाजपा समर्थित प्रत्याशी के रूप में लगातार चौथी बार जिला पंचायत का चुनाव जीत कर गोमती ठाकुर ने भी एक नया कीर्तिमान बनाया हैं। एक ही क्षेत्र से जिला पंचायत के गठन से लेकर हाल ही में संपन्न हुये चौथे चुनाव में भी गोमती ठाकुर ने बरघाट ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक बिसेन को प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में हराकर यह जीत हासिल की है।इंकाई राजनीति में अशोक बिसेन प्रदेश इंका के उपाध्यक्ष हरवंश सिंह के खास समर्थक माने जाते हैं। जिला कांग्रेस कमेटी ने बाकायदा बिसेन को अपना अधिकृत समर्थित प्रत्याशी भी घोषित किया था लेकिन ना जाने क्यों उनके क्षेत्र में हरवंश सिंह नहीं गये जबकि अपने केवलारी विस क्षेत्र के कान्हीवाड़ा क्षेत्र में इंका के सुधीर जैन के लिये प्रचार को वे गये थे। गोमती का चौथी बार चुनाव जीतना निश्चित ही उनकी लोकप्रियता का प्रमाण हैं। ऐसा ही एक रोचक परिणाम कान्हीवाड़ा क्षेत्र का भी रहा हैं जहां से इंका समर्थित सुधीर जैन और भाजपा समर्थित डॉ. श्रीराम ठाकुर को हरा कर अनिल चौरसिया ने जीत हासिल की हैं। पंचायती राज चुनाव में अनिल के नाम भी एक रिकार्ड है कि वे भी पहले दो चुनाव में जिला पंचायत सदस्य और पिछले चुनाव में महिला आरक्षण के जनपद सदस्य का चुनाव लड़कर जीते थे और इस बार वे पुन: जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीते हैं। फक्कड़ स्वभाव और पूरे समय सेवा भाव से जुटे रहने के कारण अनिल भी यहां अजेय हो गये हैं। वैसे तो अनिल कांग्रेसी हैं लेकिन क्षेत्रीय विधायक हरवंश सिंह से विरोध के चलते वे भी दरकिनार कर दिये गये हैं। एक विधानसभा चुनाव भी वे लड़ चुके हैं और उसके बाद के चुनाव के पहले वे फिर इंकाइयों के बगलगीर तो गये हैं लेकिन हरवंश समर्थकों की नज़र में वे आज भी बागी ही हैं। वे एक मात्र ऐसे बागी हैं जिन्हें इस जिले में पुरुस्कृत नहीं किया गया क्योंकि इनकी बगावत हरवंश सिंह के खिलाफ थी वरना इस जिले में तो बागियों को पुरुस्कृत करनें की परंपरा कांग्रेस में रही हैं।केवनारी विस क्षेत्र के तीन जिला पंचायत क्षेत्र ऐसे हैं जो पूरे केवलारी विस में ही आते हैं जबकि दो क्षेत्र आंशिक रूप से आते हैं। तीनों क्षेत्रों में यहद अनिल को कांग्रेसी ना माना जाये तो केवलारी से कांग्रेस का फट्टा ही साफ हो गया हैं।

No comments:

Post a Comment