www.hamarivani.com

Wednesday, February 10, 2010

वृहद स्तर पर विधायक द्वारा आयोजित हल्दी कूकू चर्चित-
भाजपा विधायक श्रीमती नीता पटेरिया द्वारा उनके आवास में आयोजित हल्दी कूकू कार्यक्रम सियासी हल्कों में काफी चर्चित रहा हैं। महाराष्ट्र की सीमा से लगे सिवनी जिले में हल्दी कूकू का कर्यक्रम तो काफी सालों से होता रहा हैें लेकिन किसी राजनैतिक शिख्सयत के द्वारा इतने वृहद स्तर पर पहली आयोजित हुये इस कार्यक्रम का स्वरूप धार्मिक कम रह कर राजनैतिक अधिक हो गया हैं। अखबारों की सुखीZ बने इस कार्यक्रम में लगभग तीन से चार हजार महिलाओं के शरीक होने के समाचार हैं। वैसे तो यहां रहने वाले महाराष्टिªयन परिवारों के द्वारा तो यह कार्यक्रम आयोजित हो रहें हैं लेकिन उत्तर भारतीय हिन्दू परिवारों में इसके स्थान पर सुहागलें आयोजित करने की परंपरा रही हैं। इसी कारण भाजपा की महिला विधायक के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उनके क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं की उपस्थिति नहीं के बराबर रही। लेकिन कुछ भी हो ऐसे आयोजन से महिलाओं को अपने विधायक से सतसंग का एक अवसर जरूर मिला जिसे उन्होंने सराहा भी हैे। हालांकि राजनीतिज्ञों द्वारा किसी भी आयोजन में राजनीति तलाशना एक आम बात हो गई हैं अब नगरपालिका और पंचायत चुनावों के बाद आयोजित इस कार्यक्रम में कौन सी राजनीति थीर्षोर्षो यह तो आयोजक ही बता सकतें हैं।

No comments:

Post a Comment