श्रीधाम रामटेक परियोजना का सवेü अपग्रेट का प्रावधान स्वागत योग्यज्
सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी और ममता बैनर्जी का आाार
रेल मन्त्री ममता बैनर्जी द्वारा रामटेक श्रीधाम व्हाया सिवनी नई रेल लाईन को सामाजिक रुप से वांछनीय रेल संपर्क योजना के तहत शामिल कियेे जाने पर जिले की जनता उनका आाार मानती है। इसके साथ ही संप्रग अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी, प्रधानमन्त्री डॉ. मनमोहन सिंह और इंका महासचिव राहुल गांधी के प्रति ाी धन्यवाद ज्ञापित करती है। उक्ताशय के विचार व्यक्त करते हुए इंका नेता आशुतोष वर्मा ने जारी एक प्रेस विज्ञçप्त में उल्लेा किया है कि कल सदन में दिया गया रेल मन्त्री ममता बैनर्जी का ााषण जिलेवासियों के लिए एक आशा की किरण बन गया है। उन्होेने अपने ााषण में कहा कि सामाजिक रुप से वांछनीय रेल संपर्कता प्रस्तावों का उल्लेा उन्होेने पिछले बजट में किया था और इस आवश्यकता पर बल दिया था कि पिछडे क्षेत्रों को जोडने के लिए परियोजनाएं शुरु की जाएं। आपने यह ाी उल्लेा किया था कि कई प्रस्ताव काफ ी लंबे समय से लंबित हैं इसीलिए इन नई परियोजनाओं के सवेüक्षणों को अद्यतन करने का प्रस्ताव करते हैं तथा इसके बाद इनके आवश्यक अनुमोदन के लिए योजना आयोग के माध्यम से प्रक्रिया शुरु की जाएगी। अपनी विज्ञçप्त में उन्होने आगे उल्लेा किया है कि तत्कालीन केन्द्रीय मन्त्री एवं क्षेत्रीय सांसद कु. विमला वर्मा की मांग पर कांग्रेस के प्रधानमन्त्री स्वगीüय नरसिहा राव ने झोतेश्वर में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानन्द जी की उपçस्थति में 6 जनवरी 1996 को श्रीधाम रामटेक व्हाया सिवनी नई रेल लाईन बनाने की घोषणा एक विशाल आम साा में की थी। अपने ााषण में उन्होने यह ाी कहा था कि रेल्वे बोर्ड को इसमें नफ ानुकसान नहीं देाना चाहिए। क्योंकि इस रेल मार्ग से पिछड़े हुए आदिवासी इलाके में विकास के अवसर उपलब्ध होंगे। इन्हीं ाावनाओं के अनुरुप रेल मन्त्री ने जो प्रस्ताव इस परियोजना के लिए किए हैं वे स्वागत योग्य हैं। प्रेस को जारी विज्ञçप्त में इंका नेता वर्मा ने बताया कि 2005-06 में इस परियोजना के लिए पत्र लिाो अçायान चलाया गया था। पोस्ट कार्ड अçायान के तहत जिले के लगाग 25 हजार लोगों ने ाागीदारी की थी। इसके साथ ही 100 से अधिक संगठनों जिनमें राजनैतिक दलों, व्यापारिक, शासकीय कर्मचारी, ोल, जातीय एवं पत्रकार संगठनों के अलावा स्कूली छात्र छात्राओं ने ाी इस यज्ञ में अपनी आहूति दी थी। इस पत्र लिाो अçायान को जगतगुरु शंकराचार्य, स्वामी स्वरुपानन्द जी महाराज द्वारा स्वयं पत्र लिाकर अपना आर्शीवाद दिया था। इसके बाद ही संप्रग सरकार के पहले रेल बजट में इस परियोजना के लिए सवेü का बजट प्रावधान किया गया था। दूसरे वर्ष इन्हीं समथüन पत्रों को स्मरण पत्रों के रुप में सोनिया गांधी, प्रधानमन्त्री और रेल मन्त्री को ोजे गए थे। इस अçायान के दौरान प्रधानमन्त्री कार्यालय से प्राप्त पत्र से यह विदित हुआ था कि इस परियोजना को आवश्यक कार्यवाही हेतु रेल मन्त्रालय को ोज दिया गया है। विज्ञçप्त में आगे उल्लेा किया गया है कि पिछले रेल बजटों में इस परियोजना की उपेक्षा से जिले के नागरिकों में निराशा छा गई थी। लेकिन इस वर्ष रेल मन्त्री ने अपने रेल बजट में सवेü अपग्रेट कर आवश्यक अनुमोदन हेतु इसे योजना आयोग को ोजने की जो घोषणा की है उसका स्वागत करते हुए जिले की जनता हदय से आाार व्यक्त करती है।
Friday, February 26, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment