मैंने राजनीति नहीं हमेशा जन सेवा की हैं: उर्मिला सिंह
ऐतिहासिक गरिमामय सम्मान समारोह में किया गया महामहिम का सर्व दलीय सम्ममान
सिवनी। अपने राजनैतिक जीवन में मैंने कभी राजनीति नहीं की ब्लकि उसे हमेशा जन सेवा का माध्यम माना हैं। इसीलिये शायद ईश्वर ने मुझे उस हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया हैं जिसमें कई सिद्ध देव स्थान हैं। आपने जिस अपनेपन से मेरा इतना अधिक गरिमामय स्वागत किया हैं कि उसका आभार व्यक्त करने के लिये मेरे पास शब्द ही नहीं हैं।
ऐतिहासिक गरिमामय सम्मान समारोह में किया गया महामहिम का सर्व दलीय सम्ममान
सिवनी। अपने राजनैतिक जीवन में मैंने कभी राजनीति नहीं की ब्लकि उसे हमेशा जन सेवा का माध्यम माना हैं। इसीलिये शायद ईश्वर ने मुझे उस हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया हैं जिसमें कई सिद्ध देव स्थान हैं। आपने जिस अपनेपन से मेरा इतना अधिक गरिमामय स्वागत किया हैं कि उसका आभार व्यक्त करने के लिये मेरे पास शब्द ही नहीं हैं।
उक्ताशय के विचार व्यक्त करते हुये हिमाचल प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह इतनी अधिक भावुक हो गईं थीं कि उनकी आवाज थरथरा गई थी। आपने अपने भाषण में आगे कहा कि आप सभी ने आज इतना अधिक स्नेह और अपना पन दिया हैं कि मुझे ऐसा महसूस ही नही हो रहा हैं कि मैं किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में हंूं ब्लकि मैं ऐसा महसूस कर रहीं हंूं कि कई दिनों बाद मैं अपने घर में हूंं। मैं इस जिले की बेटी हंूं,बहन हंूं आप सभी की भावनाओं को समझती हंूं।मैं आप सभी को स्नेह भरा आमन्त्रण भी देती हूंं कि आप देव दर्शन के लिये हिमाचल प्रदेश आयें। मेरा विश्वास हैं कि आपके जिस स्नेह और आशीZवाद ने मुझे जीवन में सफलता की जिस मंजिल तक पहुंचाया हैंं वह हमेशा मेरे साथ बना रहेगा। जिले की बेटी हिमाचल प्रदेश की राज्यपाल महामहिम श्रीमती उर्मिला सिंह का पदभार ग्रहण करने के बाद जिले की सीमा खवासा में दोपहर लगभग 2 बजे आगमन हुआ जहां सम्मान समारोह आयोजन समिति के सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन चन्देल एवं राजकुमार पप्पू खुराना ने उनकी आगवानी कर स्वागत की शुरुआत की थी। उसके बाद में कुरई में नागरिकों ने उनका स्वागत किया। कलबोड़ी स्थित राम मन्दिर में आपने पूजा अर्चना की। शामलगभग चार बजे उनका काफिले ने सिवनी नगर में प्रवेश किया जहां गंज,छिन्दवाड़ा चौक,भारद्वाज लॉज,शंकर मढ़िया,नगरपालिका,बस स्टेन्ड,जनपर पंचायत और रानी दुगाZचती प्रतिमा के सामने आपका भावभीना स्वागत किया गया। सम्मान समिति द्वारा आयोजित समारोह में स्वागत भाषण देते हुये प्रदेश विधान सभा के उपाध्यक्ष हरवंश सिंह ने कहा कि श्रीमती उर्मिला सिंह जे इस पद पर पहुंच कर जिले को गौरवािन्वत किया हैं। आपने विभिन्न पदों पर रहते हुये जन सेवा की हैं। उन्हें राज्यपाल बनाये जाने के लिये उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति,प्रधानमन्त्री और सोनिया गांधी के प्रति आभार भी व्यक्त किया। प्रदेश के पूर्व मन्त्री और वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. ढ़ालसिंह बिसेन ने अपने संबोधन में कहा कि जब आयोजन समिति के लोग मुझे बुलाने आये तो मैंने उनसे यह कहा कि आप नहीं भी बुलाते तो मैं अवश्य आता क्योंकि उर्मिला सिंह जी की यह उपलब्धि उनकी नहीं वरन समूचे जिले की हैं। इससे वे अकेली नहीं वरन समूचा जिला गौरवािन्वत हुआ हैं। आपने श्रीमती सिंह को बधायी देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की हैं। ऐसे गरिमामय गैरदलीय आयोजन के लिये उन्होंने आयोजन समिति की भी तारीफ करते हुये आभार व्यक्त किया। इंका नेता आशुतोष वर्मा ने स्वतन्त्रता संग्राम में आपके पारिवार की भूमिका पर प्रकाश डालते हुये कहा कि गांव की चौपाल से भोपाल और दिल्ली के गलियारों तक में पहुचकर भी उर्मिला सिंह जी के स्वभाव में कभी कोई अन्तर नहीं आया इसलिये आज वे राज्पाल जैसे संवैधानिक पद पर पहुंची हैं। वैसे तो कई राजनेताओं ने राजनीति में ऊंंचाइयों को छुआ हें लेकिन वहां पहुंचकर उन्हें नीचे दिखना ही बन्द हो जाता हैं। आपने कहा कि उर्मिला सिंह की निष्ठा,समर्पण,लगन और आरोपहीन लंबा राजनैतिक जीवन हम लोगों के लिये प्रेरणा स्त्रोत है। जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन चन्देल ने अपने उदबोधन में कहा कि आपने समूचे जिले को ऐसा गौरव प्रदान किया है जिससे जिला आज तक महरूम था। आपने जिला पंचायत की ओर अभिनन्दन करते हुये कहा कि इससे ना केवल जिला वरन समूचा प्रदेश गौरवािन्वत हुआ हैं। इंका नेता राजकुमार खुराना ने कहा कि श्रीमती उर्मिला सिंह ने इन ऊंचाइयों तक पहुंच कर यह साबित कर दिया हैं कि प्रतिभायें संसाधनों की मोहताज नहीं होती हैं। आपने उन्हें बधायी देतें हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पूर्व विधायक नरेश दिवाकर ने अपने उदबोधन में कहा कि उर्मिला सिंह की सादगी उनके व्यक्तित्व का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। आपने जिले को जो गौरव दिलाया हें उसके लिये हम उन्हें बधाई देते हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र गुप्त ने कहा कि सन 1977 में हम लोगों ने साथ ही चुनाव लड़ा था। उन्होंने अपने मातृ संगठन में वापस जाकर अपना जो राजनैतिक सफर शुरू किया तो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज उन्होंने जिले की माटी को यह गौरव हासिल कराया हैं। आयोजन समिति की ओर से महामहिम उर्मिला सिंह जी को शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह दिया गया। अभिनन्दन पत्र का वाचन समिति के सदस्य प्रसन्न मालू ने किया जिसे संजय भारद्वाज,प्रदीप राय और संजय बघेल ने उन्हें भेंट किया। महामहिम उर्मिला सिंह जी को विभिन्न राजनैतिक दलों,सामाजिक,व्यापारिक,शासकीय कर्मचारी संगठनों और जातीय संगठनों के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों ने शाल और श्रीफल से सम्मानित किया।इनमें डॉं. ढ़ालसिंह बिसेन पूर्व मन्त्री,श्री नरेश दिवाकर पूर्व विधायक, हजारीलाल हेडाउ, सचिव जिला भा.क.पा., सोहन पटेल, सचिव जिला मा.क.पा., सैयद मजहर अली, महासचिव सदभाव,श्री सुदशZन बाझल, अध्यक्ष जिला भाजपा एवं दिगंबर जैन पंचायत, वेद सिंह ठाकुर जिला किरार समाज, पण्डित महेश प्रसाद त्रिवारी अध्यक्ष जिला बहम्रण समाज,डॉ. प्रमोद राय, अध्यक्ष जिला हैहय कलचुरी समाज, हरदास मल दूदानी, मुखी, सिंधी पंचायत, अरविन्द सिंह राजपूत, अध्यक्ष जिला राजपूत समाज,विनोद यादव,विजय अग्रवाल,आशीष अग्रवाल,जिला अग्रवाल समाज, अध्यक्ष जिला यादव महा सभा,,मुकेश चीकू सक्सेना, अध्यक्ष जिला कायस्थ समाज,अर्जुन ककोडिया,,यशपाल भलावी,अशोक सिरसाम,मेहतलाल बरकड़े, जिला आदिवासी समाज,गोविन्द कश्यप, अध्यक्ष मछुआ समाज,िशवराम वेन, अध्यक्ष बंसकार समाज,मोतीलाल वास्त्री, सेटिया धोबी समाज,मनोज मर्दन त्रिवेदी, नगर अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ,संजय सिंह जिला प्रेस क्लब,डी.बी. नायर, अध्यक्ष उपभोक्ता काग्रेस,एल.एस. सिसोदिया, जिला कुर्मी समाज,एन.के वर्मा पेंशनर एसोसियेशन, अखिलेश यादव, अनुराग अग्रवाल, अध्यक्ष समाजिक कल्याण एवं विधिक जन चेतना समिति, शंकर लाल सोनी महावीर व्यायाम शाला,के.के यादव अध्यक्ष पिछडा वर्ग संगठन,प्रकाश नामदेव म.प्र. कर्मचारी काग्रेस, विपनेश जैन अध्यक्ष जिला राज्य अध्यापक संघ, प्रदीपराय प्रंातीय सचिव म.प्र. िशक्षा काग्रेस,सुरेश दुबे, अध्यक्ष जिला िशक्षक काग्रेस,महेन्द्र पण्डया, अध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ,विजय शुक्ला, अध्यक्ष जिला िशक्षक संघ,,जी.एम. ठाकरे, संभागीय अध्यक्ष वन कर्मचारी संघ, समीर वर्मा, अध्यक्ष वन कर्मचारी संघ, सन्तोष शर्मा, अध्यक्ष बिजली कर्मचारी महा संघ, आसदुल्ला खान, अध्यक्ष निशक्तजन बिजली कर्मचारी संघ,नरेश मिश्रा भारत स्वाभिमान ट्रस्ट,ऊधवदास आसवानी, अध्यक्ष किराना व्यापारी संघ,चन्द्रभान सिंह ठाकुर,बस आरेटर संघ,अनिल सिघानिया,गल्ला व्यापारी संघ,विनोद कुमार रवलानी, कपडा व्यापारी संघ,गौरी शंकर शर्मा, अध्यक्ष सर्व व्यापारी संघ बुधवारी बाजार, बब्बू पहलवान अध्यक्ष मछवारा समिति,मो. असलम भाई,लीला त्रिवारी लखंनादौन,श्याम अग्रवाल,महानेद राहंगडाले,पवन दिवाकर,महेन्द्र मिश्र,आलो बाजपेयी, चित्रलेखा नेताम अध्यक्ष जनपद पंचयात घंसौर,रवीन्द्र सिंह कालरा,करतार सिंह बघेल अध्यक्ष भूमि विकास बैंक,जवाहरलाल राय,आसिफ इकबाल,नारायणी चीकू सक्सेना, नब्गू भाई पार्षद,जीवनलाल गौर,बहादुर सनोड़िया,अशोक सनोड़िया,अशोक ठाकुर,लल्ू बघेल, देवीसिंह चौहान,राकेश चौहान,अजय माना ठाकुर,ओ.पी.सिहारे,विनोद नामदेव,आदि शामिल हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन समिति के सदस्य जकी अनवर ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री अनिल चौरसिया,राजिक अकील, किरण अवधिया,सुनील अग्रवाल,मजहर अली,आजम अली,रमा ठाकुर,रवीन्द्र भारद्वाज,जयदीप बैस,रघुवीर बेदी, राकेश अग्रवाल,गोविन्द कश्यप, नरेश अग्रवाल,अरविन्द करोसिया, शिवराम बैन,अनन्त यादव,अजय भारद्वाज,प्रदीप बघेल, बाबा तिवारी,सुनील बघेल,राजा भारद्वाज, सुहेल अनवर,हर्ष अग्रवाल आदि का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment