www.hamarivani.com

Thursday, March 11, 2010

जिला इंका भंग कर पप्पू को अध्यक्ष बनाने की मांग
सिवनी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी के सामने जिला कांग्रेस कमेटी को भंग कर राजकुमार पप्पू खुराना को अध्यक्ष बनाने की बाात कुछ कार्यकत्ताZओं ने भेंट के दौरान उठायी हैं।
जितनी चाबी भरी राम ने उतना चले खिलोना की तर्ज पर चल रही जिला कांग्रेस की गतिविधयों से इंकाइयों में भारी जनाक्रोश व्याप्त हैं। जिले में पार्टी लाइन पर लिये गये कई निर्णय तो इतने हास्यास्पद रहें हैं कि एक चुनाव में कमेटी उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निष्कासित करती हैं तो अगले ही चुनाव में उन्हें पर्यवेक्षक बना कर उन्हें ऐसे पुरुस्कृत कर देती हैं मानो कांग्रेस को हराने का इनाम कांग्रेस ही खुद उन्हें दे रही हो। जिन्हें पार्टी टिकिट मांगने पर किसी बड़े नेता के कारण टिकिट नहीं देती और निर्दलीय चुनाव लड़ने पर उसे छ: साल के लिये पार्टी सें निष्कासित कर देती हैं जीतने के बाद उन्हें ही ससम्मान पार्टी की सदस्यता दे देती हैं। जब जिससे जितने समय काम निकालना होता हैं उतनी देर उसके अनुसार चल कर निर्णय लेने वाली जिला कांग्रेस कुछ ही समय बाद दूसरों से काम निकालने के लिये अपने के पहले के फैसले के खिलाफ जाने में भी कोई संकोच नहीं करती हैं। इन्हीं सब कारणों से कार्यकत्ताZओं में व्याप्त आक्रोश इस रूप में निकला है कि जिला कांग्रेस को भंग करने की मांग खुले आम हरवंश सिंह की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष के सामने उठी। बरघाट क्षेत्र के कुछ कार्यकत्ताZओं ने राजकुमार उर्फ पप्पू खुराना को अध्यक्ष बनाने की मांग भी की हैं।

No comments:

Post a Comment